UNCCD ने अपनी कार्यकारी सचिव डॉ. यास्मीन फौअद को 2025 नोबेल सस्टेनेबिलिटी मेडल मिलने पर दी बधाई
12 December, 2025, 10:19 am

संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन (UNCCD) ने अपनी कार्यकारी सचिव डॉ. यास्मीन फौअद को नोबेल सस्टेनेबिलिटी ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए गए 2025 नोबेल सस्टेनेबिलिटी मेडल के लिए बधाई दी है।
यह सम्मान डॉ. फौअद के लम्बे समय से चले आ रहे कार्य—सस्टेनेबिलिटी, पर्यावरणीय शासन और मानव-केन्द्रित नेतृत्व—की वैश्विक सराहना का प्रतीक है।
UNCCD ने कहा है कि संगठन को डॉ. फौअद की दूरदृष्टि, प्रतिबद्धता और सतत विकास, समानता एवं वैश्विक लचीलापन बढ़ाने के उनके जुनून से निरंतर प्रेरणा मिलती रही है।
UNCCD ने डॉ. फौअद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन उनके नेतृत्व में अपने साझा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।




