केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी में दो दिवसीय मल्टी-मीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

22 December, 2025, 10:41 pm



मंडी, 22 दिसंबर 2025: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चच्योट, जिला मंडी में “तीन नए आपराधिक कानून”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “स्वच्छ भारत अभियान”, “शिक्षा का अधिकार”, “आयुष्मान भारत योजना”, “सुकन्या समृद्धि योजना”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “जल शक्ति अभियान” एवं “प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)” सहित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय मल्टी-मीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री एस.एस. कश्यप, डीएफओ, नाचन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से दूरदराज़ क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के संसाधन व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों ने योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।

सीबीसी मंडी के नोडल अधिकारी श्री सुनील कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि सीबीसी देश के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रदर्शनी एवं जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करता है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों एवं आम जनता ने भाग लिया।

प्रदर्शनी के प्रचार हेतु आईटीआई चच्योट में एक पूर्व-प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता इंजी. हितेश शर्मा, प्राचार्य, आईटीआई चच्योट ने की। साथ ही ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।