जर्मन कंपनियों में भविष्य को लेकर गहरी निराशा

22 December, 2025, 11:04 pm

 

जर्मनी की अधिकांश कंपनियों का आने वाले साल को लेकर नजरिया निराशाजनक बना हुआ है। म्यूनिख स्थित ifo institute के ताजा सर्वे के अनुसार सिर्फ़ 15 प्रतिशत से भी कम कंपनियां 2026 में अपने हालात बेहतर होने की उम्मीद कर रही हैं।

सर्वे में शामिल 59 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि 26 प्रतिशत को हालात और बिगड़ने की आशंका है। इफो सर्वे के निदेशक क्लाउस वोलराबे के मुताबिक, “कंपनियां बेहद सतर्क हैं, कहीं भी आशावाद के संकेत नहीं दिखते।”

उद्योग क्षेत्र में स्थिति थोड़ी बेहतर है, जहां 18.2 प्रतिशत कंपनियां सुधार की उम्मीद कर रही हैं। इसके उलट निर्माण क्षेत्र में निराशा सबसे ज्यादा है—33.2 प्रतिशत कंपनियां हालात बिगड़ने की आशंका जता रही हैं, जबकि केवल 10.3 प्रतिशत को सुधार की उम्मीद है। यह तब है जब जर्मन सरकार बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश की योजना बना रही है।

रिटेल सेक्टर में भी तस्वीर कुछ खास नहीं है। यहां 32.5 प्रतिशत कंपनियों को 2026 में कारोबार कमजोर रहने की आशंका है। हालांकि, इफो समेत कई आर्थिक शोध संस्थानों और जर्मन सेंट्रल बैंक का अनुमान है कि सरकारी आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से 2026–27 में तीन साल की ठहराव के बाद आर्थिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

इनपुट DPA

#GermanyEconomy #BusinessConfidence #ifoSurvey #EconomicOutlook #Construction #Retail #Industry #EuropeBusiness