नेट मीटरिंग एवं सौर ऊर्जा साझाकरण के लिए सीसीए पंजाब टेलीकॉम सर्किल ने सीपीडीएल चंडीगढ़ के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

चंडीगढ़, 26 दिसंबर 2025: संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के अधीन नियंत्रक संचार लेखा (सीसीए), पंजाब टेलीकॉम सर्किल कार्यालय द्वारा नेट मीटरिंग एवं सौर ऊर्जा साझाकरण हेतु चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के अधीन नियंत्रक संचार लेखा (सीसीए), पंजाब टेलीकॉम सर्किल का कार्यालय, जिसका मुख्यालय चंडीगढ़ में स्थित है, पंजाब राज्य के लिए नोडल कार्यालय के रूप में कार्यरत है।
नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग एवं सतत विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, सीसीए पंजाब के कार्यालय ने आज चंडीगढ़ में चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के साथ नेट मीटरिंग के साथ सौर ऊर्जा साझाकरण हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
श्री वी. एन. टंडन, नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि सीसीए कार्यालय शीघ्र ही 50 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि संयंत्र से उत्पन्न अप्रयुक्त सौर ऊर्जा को नेट मीटरिंग के माध्यम से चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को आपूर्ति किया जाएगा। यह पहल न केवल कार्यालय के मासिक विद्युत व्यय में कमी लाने में सहायक होगी, बल्कि अतिरिक्त सौर ऊर्जा के विक्रय से कार्यालय के लिए अतिरिक्त राजस्व सृजन का माध्यम भी बनेगी। इसके साथ ही यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक योगदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज का यह समझौता ज्ञापन समारोह एक महत्वपूर्ण कदम है, यह नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने केभारत सरकार के दृष्टिकोण को और अधिक सशक्त बनाता है।
इस अवसर पर डॉ. मनदीप सिंह, संयुक्त नियंत्रक ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीसीए पंजाब, चंडीगढ़ का कार्यालय भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के उन प्रारंभिक सीसीए कार्यालयों में से एक है, जिसने इस प्रकार की पहल की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हरित ऊर्जा एवं सतत विकास को अपनाने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
इस अवसर पर चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के निदेशक श्री अरुण कुमार वर्मा ने सीसीए पंजाब को इस पहल के लिए बधाई दी तथा इस परियोजना में पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया।




