POWERGRID के आधुनिक उपकरणों से HBCH&RC पंजाब में कैंसर मरीजों के इलाज की सुविधाएं बढ़ीं

27 December, 2025, 4:10 pm



न्यू चंडीगढ़, 27 दिसंबर, 2025: होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (HBCH&RC), पंजाब ने आज विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल प्रदान करने के अपने मिशन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया गया। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID), जो भारत सरकार का एक 'महारत्न' सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत उन्नत 'सीटी स्कैन' (CT Scan) और 'बाई-प्लेन डीएसए' (Bi-Plane DSA) मशीनें अस्पताल को सौंपीं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता HBCH&RC पंजाब के निदेशक डॉ. आशीष गुलिया ने की। इस अवसर पर POWERGRID के स्वतंत्र निदेशक श्री शिव तपस्या पासवान, श्रीमती सजल झा और श्री रोहित वसवानी भी उपस्थित थे। इन आधुनिक मशीनों के आने से अस्पताल अब कैंसर मरीजों की सटीक जांच (इमेजिंग) और बिना बड़े चीरा-फाड़ी वाली छोटी सर्जरी (वैस्कुलर प्रोसीजर) और बेहतर तरीके से कर सकेगा।

इस सहयोग के बारे में बताते हुए डॉ. आशीष गुलिया ने कहा, "इन आधुनिक तकनीकों का अस्पताल में आना यहां आने वाले कैंसर मरीजों के इलाज के लिए एक बड़ा बदलाव है। ये मशीनें न केवल बेहतर क्लीनिकल तस्वीरें देती हैं, बल्कि इनसे बीमारी का जल्दी पता लगाना और जटिल प्रक्रियाओं को आसान बनाना संभव होगा। इससे कई जानें बचाई जा सकती हैं। हम सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति POWERGRID की प्रतिबद्धता के लिए उनके आभारी हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अब 450 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ, टाटा मेमोरियल सेंटर (पंजाब) पूरे उत्तर भारत के सबसे बड़े सरकारी कैंसर केंद्रों में से एक बन गया है। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग को उनके घर के नजदीक ही विश्व स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है।"
POWERGRID के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस क्षेत्र में कैंसर मरीजों की मदद के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अस्पताल इसी ऊर्जा और लगन से लोगों की सेवा करता रहेगा।

कार्यक्रम का समापन अस्पताल परिसर के दौरे के साथ हुआ, जहाँ यह दिखाया गया कि कैसे सरकारी संस्थान और स्वास्थ्य केंद्र मिलकर देश के मेडिकल ढांचे को मजबूत कर सकते हैं।

HBCH&RC पंजाब के बारे में

पंजाब और पड़ोसी राज्यों के निवासियों को विश्व स्तरीय कैंसर इलाज देने के लिए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अगस्त 2022 में मुल्लानपुर (न्यू चंडीगढ़) में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र' राष्ट्र को समर्पित किया था। परमाणु ऊर्जा विभाग (भारत सरकार) के तहत आने वाले टाटा मेमोरियल सेंटर ने इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया है।

यह 300 बिस्तरों वाला एक आधुनिक अस्पताल है। यहाँ कैंसर के सभी प्रकार के इलाज जैसे सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह अस्पताल इस क्षेत्र में कैंसर देखभाल के मुख्य केंद्र (Hub) के रूप में कार्य करता है, जबकि संगरूर स्थित 150 बिस्तरों वाला अस्पताल इसके सहयोगी केंद्र (Spoke) के रूप में काम कर रहा है।