फ्लैट स्टील उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी: घरेलू स्टील उद्योग के संतुलन की दिशा में अहम कदम

भारतीय इस्पात संघ (इंडियन स्टील एसोसिएशन) के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने कहा है कि फ्लैट स्टील उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी एक संतुलित और दूरदर्शी नीति उपाय है, जिसका उद्देश्य घरेलू स्टील बाजार में स्थिरता बनाए रखना और उपभोक्ताओं व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक स्टील उद्योग कमजोर मांग और अतिरिक्त उत्पादन क्षमता की चुनौती से जूझ रहा है, वहीं भारत घरेलू खपत और आत्मनिर्भर भारत के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विस्तार के कारण स्टील क्षेत्र में एक मजबूत ग्रोथ सेंटर के रूप में उभर रहा है।
नवीन जिंदल ने चिंता जताई कि चीन, जापान, कोरिया और वियतनाम जैसे देशों से अधिशेष स्टील क्षमता का भारत की ओर रुख करना, घरेलू उत्पादन क्षमता के उपयोग, निवेश योजनाओं और रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में सेफगार्ड ड्यूटी प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन बहाल करने और घरेलू स्टील वैल्यू चेन को मजबूती देने में सहायक साबित होगी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वैश्विक स्तर पर आपूर्ति असंतुलन की स्थिति बनी रहने पर, स्टील सेक्टर में सतत और संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में अन्य व्यापारिक संरक्षण उपायों पर भी विचार किया जा सकता है।
—




