‘मोदी पोंगल’ समारोह में हिस्सा लिया गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में

5 January, 2026, 8:15 pm

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को तिरुचिरापल्ली में भाजपा की तमिलनाडु इकाई द्वारा आयोजित ‘मोदी पोंगल’ समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक फसल उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया   और 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया। गृहमंत्री इस साल होने वाले   विधानसभा चुनावों के चार राज्यों के दौरे पर है ।

भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मन्नारपुरम स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक आयोजन के तहत महिलाओं ने 1,008 मिट्टी के बर्तनों में पोंगल की पारंपरिक रस्में निभाईं।

यह उत्सव ‘नम्मा ऊरु मोदी पोंगल विझा’ नारे के तहत मनाया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिल सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने की भाजपा की पहल को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पारंपरिक सफेद धोती और शर्ट पहने नजर आए। पार्टी नेताओं ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जमीनी स्तर के समुदायों तक भाजपा की पहुंच बढ़ाना और तमिलनाडु में शासन को सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना था।

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री ने तिरुचिरापल्ली जिले के प्रमुख मंदिरों का दौरा किया। उन्होंने जंबुकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद दक्षिण भारत के सबसे पूजनीय वैष्णव मंदिरों में शामिल रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया, उनसे हाथ मिलाया और आम लोगों से संक्षिप्त बातचीत भी की।