मान सरकार में हर पंजाबी के दरवाज़े तक पहुँची गोलियाँ : चुग

चंडीगढ़, 6 जनवरी 2026
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारों पर चलने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में पंजाब में हिंसा और गोलियाँ हर पंजाबी के दरवाज़े तक दस्तक दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान अब एक कठपुतली मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। चुग ने कहा कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को राष्ट्रविरोधी ताक़तों की साज़िशों से बचाने के लिए सभी दलों को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अलगाववाद-उग्रवाद जब अपने चरम पर था तब भी पंजाब के लोग इतने भयभीत और आतंकित नहीं थे, जितने आज भगवंत मान सरकार के कुशासन में हैं। आज समाज का हर वर्ग डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है।
चुग ने कहा कि स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, क्योंकि पंजाब खून और गोलियों का राज्य बनता जा रहा है, जहाँ गैंगस्टर और माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं और गोलियां दनदना कर राज कर रहे हैं, और आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्ट और आपराधिक गतिविधियों में माफियाओं के साथ लिप्त है।
चुग ने कहा कि मान सरकार पंजाब की जनता की सुरक्षा और शासन की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है। मान सरकार केवल अपने आका अरविंद केजरीवाल और लूट खसूट की टोली को खुश करने की राजनीति में लगी है, जबकि पंजाब की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और राज्य अराजकता की ओर धकेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की शासन व्यवस्था आर्थिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि युवा, व्यापारी, उद्योगपति, महिलाएँ और यहाँ तक कि किसान भी खुद को असुरक्षित और भयग्रस्त महसूस कर रहे हैं।
चुग ने कहा कि मीडिया की आवाज़ को दबाने के लिए पत्रकारों पर एफ़आईआर दर्ज करना और एफआईआर थोपना, भगवंत मान सरकार की घबराहट और विफलता को साफ़ तौर पर उजागर करता है।




