मानेसर में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत “प्रमुख नागरिक गोष्ठी” का आयोजन

12 January, 2026, 7:06 pm


मानेसर नगर /गोविंद नगर, 12 जनवरी 2026: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष के तीसरे महत्वपूर्ण कार्यक्रम “प्रमुख नागरिक गोष्ठी” का आयोजन सिद्धेश्वर स्कूल, सेक्टर 81 मानेसर एवं गोविंद नगर (जिला मानेसर) के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कपिल राज जी (सेवानिवृत्त अवर सचिव, विदेश मंत्रालय) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर क्षेत्र संघचालक श्री पवन जिंदल जी एवं राष्ट्र सेविका समिति की श्रीमती डॉ. अंजली जी उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत  से हुआ,

श्री पवन जिंदल जी ने अपने संबोधन में संघ की स्थापना से लेकर 100 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन, संघर्ष एवं हिंदू समाज को संगठित करने की उनकी दूरदर्शी सोच को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
श्रीमती डॉ. अंजली जी ने संघ के “पांच परिवर्तन” — कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य एवं स्वदेशी — विषयों को सरल भाषा एवं उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया, जिससे उपस्थित नागरिकों को सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की तथा समाज निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री कपिल राज जी ने अपने प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
परिवर्तन के संकल्प को प्रेरक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान के पश्चात सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।