ईरान में प्रदर्शनकारियों पर ‘निर्मम’ कार्रवाई की जर्मन चांसलर मर्ज़ ने की निंदा

ईरान में प्रदर्शनकारियों पर ‘निर्मम’ कार्रवाई की जर्मन चांसलर मर्ज़ ने की निंदा
अहमदाबाद से बयान, भारत दौरे के दौरान उठाया मुद्दा
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने भारत के दौरे के दौरान ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई को “असंगत और निर्मम” बताते हुए कड़ी निंदा की है। सोमवार को अहमदाबाद में उन्होंने कहा,
“मैं ईरानी नेतृत्व से अपील करता हूं कि वह अपनी जनता को धमकाने के बजाय उनकी सुरक्षा करे।”
मर्ज़ ने कहा कि तेहरान की सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों के खिलाफ की जा रही हिंसा की “हम सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।” उन्होंने इसे “ताकत नहीं, बल्कि कमजोरी का संकेत” बताते हुए कहा कि यह हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए।
चांसलर मर्ज़ ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने देश में स्वतंत्रता के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उनका अधिकार है।
186 शहरों तक फैला विरोध
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, ईरान में विरोध-प्रदर्शन अब 186 शहरों तक फैल चुके हैं। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (HRANA) के मुताबिक अब तक कुल 544 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे और 47 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि करीब 10,700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
भारत दौरे पर मर्ज़
यह चांसलर मर्ज़ की पद संभालने (मई 2025) के बाद एशिया की पहली बड़ी यात्रा मानी जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में पतंग उत्सव में भी हिस्सा लिया। भारत-जर्मनी द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ वैश्विक मानवाधिकार मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
Input (DPA)




