पंजाब से लोक सभा के लिए चुने गए नये सदस्य
18 June, 2019, 7:09 pm

पंजाब से लोक सभा के लिए चुने गए नये सदस्य (बाएं से दाएं) जसबीर सिंह डिम्पा, डा. अमर सिंह, गुरजीत सिंह औजला, प्रनीत कौर, चौधरी संतोख सिंह, मोहम्मद सदीक और रवनीत सिंह बिट्टू नई दिल्ली में मंगलवार को 17वीं लोक सभा के सदस्यों के तौर पर शपथ उठाने के बाद कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी के साथ। पंजाब के लोक सभा सदस्यों ने इस पल को पंजाब और देश के लोगों प्रति दृढ वचनबद्धता का संकल्प लिया।