दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा

दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि पाकिस्तानी सिक्ख नेता गोपाल सिंह चावला आतंकवाद हाफिज सईद के इशारे पर काम कर रहा है और भारत में ’राज करेगा खालसा’ बोलने पर पाबंदी के बारे झूठी अफवाहे सिर्फ के पाकिस्तान का अकस बचाने के लिए बोल रहा है जिसने भारतीय राजदूत को इतिहास गुरुद्वारा पंजा साहिबमें जाने से रोका है।
सिरसा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान बीच वाले तत्वों का एक नुकाती एजेंडा भारतीय के लोगों खास तौर पर सिक्खों को भडक़ाना है और चालवा हाफिज सईद जैसे तत्वों कीसाजिशों को अमली जामा पहना रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय राजदूत को रोका और चावला अब दलीलें दे रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ’राज करेगा खालसा’ बोलने पर पाबंदी लगाई है जो किबिल्कुल निराधार और झूठ है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में इन का मकसद सि1ख भाईचारे को गुमराह करना है जिस से सि1ख देश के खिलाफ जंग छेड़ें और इसी लिए वह हर प्रकार के झूठ बोल कर, आधारहीण कहानियां बना कर औरसत्य से खाली कहानियां बना कर पेश कर रहे हैं।
’राज करेगा खालसा’ पर पाबंदी बारे अफवाहें फैलाव रहे चावला और अन्यों को चुनौती देते श्री सिरसा ने कहा कि न तो सुप्रीम कोर्ट और न ही देश की किसी अन्य अदालत ने अभी कोई आदेश दिया है।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस पाबंदी के आदेश की कापी दिखा देगा तो वह राजनीति छोडऩे के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चावला की तरफ से किए दावे बिल्कुल झूठे हैं और देश में कुछशरारती तत्व जान बुझ कर या अनजाने में यह झूठ सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चावला उस व्यक्ति के लिए काम कर रहा है जो सैंकड़ो भारतियों की मौत के लिए जि6मेदार है।
श्री सिरसा ने फिर दोहराया कि ’राज करेगा खालसा’ सि1खों की तरफ से रोजाना पड़ी जाने गुरबानी की अरदास का हिस्सा है और कोई भी इस पर पाबंदी नहीं लगा सकता।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तखत साहिब के जत्थेदार और अन्य सि1ख नेताओं और देश के प्रधान मंत्री के खिलाफ बोलने वाले चावला पर कौन यकीन करेगा। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में हाफिज सईदका माउथपीस बने हुए हैं और उन का एजेंडा देश में पहुंचाने और सि1ख भाईचारे को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना है।
श्री सिरसा ने फिर स्पष्ट किया कि न तो वह तो न ही भारतीय खास तौर पर सि1ख हाफिज सईद और उनके साथियों की धमकियों से डरते हैं।