ज्योति मल्होत्रा Jyoti Malhotra की ऐसे खुली पोल , पाकिस्तान दूतावास में डिनर में शामिल

17 May, 2025, 11:43 pm

Purane Khyalo ki modern ladki a (modern girl with a traditional outlook ) 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की  यूट्यूबर  ज्योति मल्होत्रा  Travel YouTuber Jyti Malhotra  को गिरफ्तार किया गया है ।  ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान  हाईकमीशन के  कर्मचारियों से मुलाकात के मामले में शनिवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया ।  जहां से  ज्योति मल्होत्रा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

कौन है पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा 

ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर है। वह अपना यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो ' Travel With JO   के नाम से चलती है। ‌ इस यूट्यूब चैनल पर ज्योति मल्होत्रा ने अलग-अलग देशों के यात्रा वृतांत साझा किए हैं।‌
ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के बारे में भी कई वीडियो ब्लॉग बनाए हैं। 

दिल्ली  पाकिस्तान दूतावास में डिनर में हुई शामिल 

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान उच्चायुक्त में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी अहसानपुर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था । इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और यूट्यूब पर ज्योति ने उसके साथ एक वीडियो पर रिकॉर्ड किया था ।  बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया। ज्योति ने अपने मोबाइल में  जाट रंधावा नाम से नंबर  सेव किया था । ज्योति  व्हाट्सएप, टेलीग्राम ,स्नैपचैट जैसे 

हरियाणा पुलिस ने बताई ये बाते 

हरियाणा के हिसार के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि  प्राप्त सूचना के आधार पर हमने हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और पीस 152 के तहत गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ संदेश जानकारी मिली है पुलिस के अनुसार हमने उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है वह एक पाकिस्तानी नागरिक के लगातार संपर्क में थे इस बारे में जानकारी मांगी जाएगी।