पीएम मोदी लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए : संजय सिंह The Aam Aadmi Party (AAP)

23 May, 2025, 5:51 pm

The Aam Aadmi Party (AAP) has called out Prime Minister Narendra Modi for turning Operation Sindoor—still ongoing—into a self-promotional campaign.

आम आदमी पार्टी  The Aam Aadmi Party (AAP)   ने ऑपरेशन सिंदूर जारी होने के बावजूद उसे सफल बता श्रेय ले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। "आप" के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह Rajya Sabha MP Sanjay Singh     ने कहा कि पहलगाम में जिन बहनों ने अपना सिंदूर गंवाया है, उनके घरों में अभी मातम पसरा हुआ है, वो सारे आतंकवादी अभी पकड़े नहीं गए हैं, ऑपरेशन सिंदूर भी अभी जारी है। इसके बाद भी पीएम मोदी लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए और फिल्म 'सिंदूर का सौदागर' रिलीज कर दी?  इस फिल्म में मोदी जी ही हीरो, विलेन, कॉमेडियन सब हैं। उन्होंने रेलवे टिकट पर भी ऑपरेशन सिंदूर के साथ अपनी फोटो छपवा कर प्रचार शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के  प्रचार में जुट गए 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि बहुत पहले एक फिल्म सौदागर आई थी, जिसमें हीरो दिलीप कुमार और राजकुमार थे। यह एक बड़ी चर्चित फिल्म थी। गुरुवार को एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें हीरो, विलेन और कॉमेडियन सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उस फिल्म का नाम 'सिंदूर के सौदागर' है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार कहा कि उनके शरीर में गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। पहलगाम में जिन बहनों के माथे का सिंदूर उजड़ा, उनके घरों में अभी भी मातम पसरा है और प्रधानमंत्री प्रचार में जुट गए हैं।

पहलगाम के आतंकवादी पकड़े नही गए 

जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में बहनों का सिंदूर उजाड़ा, वे अभी तक मारे नहीं गए।बावजूद, नरेंद्र मोदी Narendra Modi लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए और फिल्म रिलीज कर दी? उन बहनों के घरों में मातम है और नरेंद्र मोदी पूरे देश में अपनी फोटो छपवाने में व्यस्त हैं। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे कि वह सेना में किस पद पर हैं? क्या वह कर्नल, ब्रिगेडियर या सेना के अध्यक्ष हैं? नरेंद्र मोदी केवल मार्केटिंग में लगे हैं और उनके लोग पूरे देश में पोस्टर छपवा रहे हैं। 

क्या नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के कहने पर यह फैसला लिया?

संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि भारतीय सेना ने बहादुरी से नौ कैंप उजाड़े, 100 से ज्यादा आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को मारा और पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन जब पीओके पर कब्जा करने और बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने का मौका था, तब नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर सीजफायर घोषित कर दिया और लड़ाई रोक दी। ट्रंप ने पांच बार दावा किया कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की लड़ाई रुकवा दी। क्या नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के कहने पर यह फैसला लिया और क्यों उन्होंने ट्रंप के बयान का खंडन नहीं किया?