संवाद से सशक्त भारत: मुस्लिम पत्रकारों और RSS के बीच ऐतिहासिक बैठक

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025
देश में सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार शाम हरियाणा भवन में एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेताओं और देशभर के 50 से अधिक मुस्लिम पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM)* द्वारा किया गया था और इसका विषय था — “संवाद से समाधान।”
बैठक की अध्यक्षता इंद्रेश कुमार ने की। उनके साथ प्रो. शाहिद अख्तर, शाहिद सईद, डॉ. शालिनी अली जैसे प्रमुख संयोजक भी मौजूद रहे। ANI, PTI, ABP, NDTV, Voice of America जैसे संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों ने खुलकर विचार रखे।
महत्वपूर्ण संवाद
इंद्रेश कुमार: "संवाद भारत निर्माण की बुनियाद है।"
शाहिद सईद: "पत्रकारिता समाज का मार्गदर्शन करने का माध्यम है।"
प्रो. शाहिद अख्तर:"मुस्लिम समाज का विकास, भारत की शक्ति है।"
इस संवाद में मीडिया की जिम्मेदारी, सांप्रदायिक सद्भाव, और उर्दू पत्रकारिता को मुख्यधारा में लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, मालेगांव ब्लास्ट केस पर कोर्ट के फैसले के बाद RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और "धार्मिक आतंकवाद" के नैरेटिव को घृणित अपराध बताया।