ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिन्दल स्टील कर्मचारियों का देशप्रेम
.jpeg)
नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025 — ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद, जिसमें सीमा पार आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया गया, जिन्दल स्टील के कर्मचारियों ने अद्भुत देशभक्ति का परिचय देते हुए एक दिन का वेतन दान किया। इस सामूहिक योगदान से ₹2 करोड़ की राशि सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष के लिए जुटाई गई, जो ड्यूटी के दौरान घायल या शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण में उपयोग होगी।
आज नई दिल्ली में, जिन्दल स्टील के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने यह चेक रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा।
श्री नवीन जिन्दल ने कहा
“हमारे सैनिक देश के असली प्रहरी हैं। उनका साहस, बलिदान और अडिग संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा है। यह योगदान जिन्दल स्टील परिवार की ओर से उनके सेवा-भाव और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने की एक छोटी सी कोशिश है।”
जिन्दल स्टील की यह पहल देश के संकट के समय हमेशा साथ खड़े रहने की उनकी परंपरा को आगे बढ़ाती है। 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान कंपनी ने ₹25 करोड़ पीएम-केयर्स फंड में दिए थे, दिल्ली, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई थी, भोजन व पीपीई किट वितरित किए थे, मेडिकल सुविधाओं को अपग्रेड किया था और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 1 लाख से अधिक मास्क बनाने में सहयोग दिया था।
2013 में उत्तराखंड (केदारनाथ) आपदा के समय भी कंपनी ने राहत और आवश्यक सामग्री तेजी से उपलब्ध कराई थी।
इस सामूहिक योगदान के जरिए जिन्दल स्टील परिवार ने एक बार फिर भारत की सशस्त्र सेनाओं के प्रति गहरी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया, यह दर्शाते हुए कि देश की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करने वालों के साथ खड़े रहना उनका साझा संकल्प है।
#OperationSindoor #JindalSteel #IndianArmy #SoldiersWelfare #NationFirst #RajnathSingh #NaveenJindal