जिंदल स्टील के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय निशानेबाजी में दबदबा

नई दिल्ली | 20 दिसंबर 2025
Jindal Steel द्वारा समर्थित खिलाड़ियों ने 68वीं राष्ट्रीय शॉटगन निशानेबाजी चैंपियनशिप (NSSC) में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की गई।
पुरुष स्कीट स्पर्धा में जिंदल स्टील (Jindal Steel) के एथलीट गुरजोत सिंह खंगूरा (Gurjoat Singh Khangura) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 का राष्ट्रीय चैंपियन खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने गजब की एकाग्रता और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कई अनुभवी ओलंपियन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए रैंक-1 हासिल की।
महिला वर्ग में उभरती हुई स्टार निशानेबाज राइज़ा ढिल्लों (Raiza Dhillon) ने स्कीट शूटिंग में अपना दबदबा कायम रखा। राइज़ा ने महिला स्कीट और जूनियर महिला स्कीट—दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर डबल पोडियम फिनिश दर्ज की। उनका यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय निशानेबाजी के सबसे होनहार युवा चेहरों में शामिल करता है।
वहीं, अनुभवी ओलंपियन मैराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) ने अपने अनुभव और निरंतरता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में दो रजत पदक अपने नाम किए। उनका यह प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना हुआ है।
जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने अपने बयान में कहा कि कंपनी भारतीय खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच के लिए तैयार करने के अपने संकल्प पर अडिग है और इन एथलीटों की सफलता उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।




